दिल्ली के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का आदेश दिल्ली सरकार ने एक घंटे के अंदर वापस लिया

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूलों की छुट्टी बुधवार तक बढ़ाने का सर्कुलर वापस ले लिया है। शिक्षा निदेशालय छुट्टी बढ़ाने का सर्कुलर जारी के एक घंटे के अंदर ही अपना आदेश वापस ले लिया। दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय रविवार को छुट्टी बढ़ाने संबंधित फैसला लेकर दोबारा सर्कुलर जारी करेगा। देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई थी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि 10 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। एजेंसी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि शनिवार को गलती ने छुट्टी का आदेश जारी हो गया था। इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है। इस मामले में रविवार को अंतिम फैसला लिया जाएगा। दरअसल, दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्य शीतलहर की चपेट में है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में गलन वाली ठंड चरम पर है। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गया है। दिन के समय घूप न के बराबर ही निकल रहा है। घने कोहरे की वजह से हवाई उड़ाने और ट्रेनों का परिचालन भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। ऐसे में बच्चों को राहत देने के लिए सर्दियों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया गया है। बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के इलाके शनिवार को लगातार तीसरे दिन कड़ाके की ठंड से राजधानी के लोग जूझते नजर आये। आईएमडी के मुताबिक अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया। आईएमडी के मुताबिक अभी अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे का असर जारी रहने की उम्मीद है। अगले दो से तीन दिनों के अंदर बारिश होने की भी संभावना है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली शिक्षा विभाग ऊहापोह में है कि स्कूलों में छुट्टी के अवकाश को बढ़ाया जाय या नहीं। इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया था।