वेस्ट दिल्ली में नहीं थम रहा काला कारोबार न्यू ईयर पर जमकर छलकी हरियाणा की शराब
नई दिल्ली । हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाकर दिल्ली में काला कारोबार कर लोगों की जान से खिलावाड़ करने वालों का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के अलर्ट होने के बावजूद नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष पर जमकर हरियाणा की अवैध शराब छलकी।अलग-अलग थाना पुलिस ने घर के बाहर शराब बेचने वाली महिलाओं समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन इस काले कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। अभी भी धड़ल्ले से यह कारोबार चल रहा है।ये लोग चंद पैसों के मुनाफे के लिए दिल्ली वासियों की जान से खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं। यह शराब हरियाणा से लाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंच रही है। अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध न लगना पुलिस अधिकारियों की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है। 31 दिसंबर की रात को बिंदापुर थाने के कांस्टेबल मनोज व राजपाल ने भगवती विहार से गगन नामक लड़के को पकड़ा।दिल्ली कैंट थाने के कांस्टेबल दया शंकर ने मैहराम नगर से विशाल ढोलिया को गिरफ्तार किया।पालम गांव थाने के कांस्टेबल बाबू राम ने नसीरपुर झुग्गी से मंगलापुरी के नितेश को पकड़ा। सागरपुर थाने के हेड कांस्टेबल चेतराम व सोमवीर ने शकुंतला अस्पताल के पास से पश्चिम सागरपुर के विशाल को गिरफ्तार किया।वहीं इससे अगले दिन जाफरपुर कलां थाने के हेड कांस्टेबल मलखान ने ईसापुर फिरनी रोड पर योगेश को पकड़ा। ख्याला थाने के एएसआइ मनोज कुमार ने मादीपुर की तरफ से कार में शराब लेकर आ रहे उत्तर प्रदेश के एटा के कंसूरी गांव के प्रदीप को पकड़ा। इसी थाने के कांस्टेबल रामवीर ने रघुबीर नगर के कम्यूनिटी सेंटर के पास से सरवण साहनी को गिरफ्तार किया। इन सभी को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।