दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, मृतका का शव अस्पताल में रखा
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के मसूदपुर में पति ने अपनी पत्नी की घर के कमरे में पीट-पीट कर हत्या की। हत्या करने के बाद आरोपी विश्वनाथ राई घर से फरार हो गया। विश्वनाथ मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
वसंत कुंज थाना पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। 45 वर्षीय पत्नी के शव को अस्पताल में रखवा दिया है। इस घटना के बारे में सुबह पड़ोसियों को पता लगा और पत्नी के शव को कमरे में पड़ा देखा तो पुलिस को सोमवार सुबह सूचना दी थी।