दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से राहत 20 दिन बाद प्रदूषण घटा

नई दिल्ली । दिल्लीवासियों को जहरीली हवा से कुछ राहत मिली। हवा की रफ्तार तेज होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव हुआ और बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) ‘खराब’ श्रेणी में आ गया। इससे पहले यह लगातार ‘बहुत खराब’ या ‘गंभीर’ में चल रहा था। वैसे विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। दो दिन बाद वायु गुणवत्ता फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच जाने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 273 रहा। इस स्तर की हवा को ‘खराब’ श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह 343 था। दिल्ली के कई इलाके बुधवार को ऐसे भी रहे जहां का एक्यूआइ 200 के नीचे यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज हुआ। सीपीसीबी के मुताबिक इससे पहले 20 दिसंबर को दिल्ली का एक्यूआइ 285 यानी ‘खराब’ श्रेणी में रहा था।