GT vs LSG: 235 के लक्ष्य के सामने बिखरी गुजरात की बल्लेबाज़ी, लखनऊ को 33 रन से मिली बड़ी जीत
GT vs LSG: गुजरात टाइटंस भले ही IPL अंक तालिका में टॉप पर है लेकिन लखनऊ सुपरजायंट्स ने उसे हरा दिया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए और गुजरात की टीम इस लक्ष्य से काफी पीछे रह गई. लखनऊ ने ये मुकाबला 33 रनों से जीता. गुजरात की टीम 20 ओवर में 202 रन बना सकी. गुजरात के लिए शाहरुख खान ने 29 गेंदों में 57 रन बनाए. शेरफाने रदरफर्ड ने 38, बटलर ने 33 रनों की पारी खेली. गिल ने 35 रन बनाए.
मार्श-पूरन का कमाल
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 235 रन बनाए. मार्करम और मिचेल मार्श ने 9.2 ओवर में 91 रनों की साझेदारी की. मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 64 गेंदों में 117 रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए. पूरन ने 27 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए.
शुभमन गिल ने बताई हार की वजह
शुभमन गिल ने गुजरात की हार की वजह बताई. उन्होंने कहा कि गुजरात ने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. गिल के मुताबिक वो लखनऊ को 210 तक रोकना चाहते थे लेकिन 210 से 230 के बीच काफी अंतर रह गया. गिल के मुताबिक पावरप्ले में गुजरात ने अच्छी गेंददबाजी की लेकिन 14वें ओवर के बाद लखनऊ ने बेहतरीन बैटिंग की. गिल ने कहा कि शाहरुख खान की बैटिंग उनके लिए प्लस प्वाइंट रही. गिल ने कहा कि वो प्लेऑफ मैचों से पहले आखिरी लीग मैच जीतना चाहेंगे.
अंक तालिका का गणित
गुजरात ने लखनऊ से मैच तो गंवा दिया लेकिन फिर भी अंक तालिका में ये टीम नंबर 1 है. गुजरात की टीम के 18 अंक हैं और उसका एक मैच बाकी है. RCB ने 12 मैचों में 17 अंक हासिल किए हैं और वो दूसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स के 17 अंक हैं और वो तीसरे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं और वो चौथे स्थान पर है.