कोविड केस बढ़े तो सरकार सतर्क, आंध्र प्रदेश ने जारी की नई एडवाइजरी
पूरे देश में एक बार फिर कोविड-19 का संकट मंडरा रहा है. इसी के चलते आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक आयु के) और गर्भवती महिलाओं को सख्ती से घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
साथ ही संक्रमण न फैले और जिन हालातों का देश ने पहले सामना किया था वो फिर से पैदा न हो जाए इसी के चलते सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि प्रार्थना सभा, सामाजिक समारोह, पार्टियां, समारोह वगैरह जैसे सभी सामूहिक समारोहों को रोकें. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें.
बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सलाह
कोविड-19 के समय बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को इससे अधिक बचने की जरूरत है. इसी के चलते एडवाइजरी में कहा गया, बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक) और गर्भवती महिलाओं को सख्ती से घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है. नियमित रूप से हाथ धोएं, खांसते/छींकते समय मुंह ढंकें और अपने चेहरे को छूने से बचें. ज्यादा वायरल फैलने वाले इलाकों में मास्क पहनें. अगर आप भीड़भाड़ वाले या खराब हवादार स्थान पर हैं, तो मास्क पहनने से वायरस के प्रसार को कम करने में मदद मिल सकती है.
साथ ही कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में कोविड-19 के टेस्ट की अहमियत बताते हुए कहा गया है कि कोविड-19 मामलों की जल्द पहचान करने और उन्हें अलग करने में जांच एक महत्वपूर्ण कदम है. कोविड प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले व्यक्ति को जांच करवानी चाहिए.
कोरोना के लक्षण
साथ ही एडवाइजरी में कोरोना के लक्षण भी बताए गए हैं. कोरोना के लक्षण व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. बुखार या ठंड लगना, खांसी, थकान, गले में खराश, स्वाद या स्मैल का न होना, सिरदर्द, मांसपेशियों या शरीर में दर्द, बहती नाक या नाक बंद होना, उल्टी या दस्त शामिल है. अगर बताए गए लक्षण आपको अपने शरीर में दिखाई दें तो इसकी पुष्टि करने और इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा पर जाएं. अगर आप बीमार हैं तो घर पर रहें-अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, तो घर पर आराम करके और संपर्क से बचकर दूसरों की सुरक्षा करें.
कोविड से निपटने के लिए तैयारी तेज
कोविड-19 अगर देश में बढ़ता है तो हालातों से निपटने के लिए अभी से तैयारी की जा रही है, स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को मास्क, पीपीई किट और ट्रिपल-लेयर मास्क की पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने का निर्देश दिया है. हाल ही में, भारत सहित कई एशियाई देशों ने कोविड-19 मामलों में की सूचना दी है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि देश में हालात नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
19 मई, 2025 तक, भारत में सक्रिय COVID-19 मामलों की संख्या 257 थी. सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं.