व्यापार : भारतीय एयरोस्पेस कंपनी- रंगसन एयरोस्पेस अब वैश्विक विस्तार रणनीति के तहत इस्राइली सैटकॉम स्पेस मार्केट में प्रवेश करने जा रही है। इसके अलावा, कंपनी कोर एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी विस्तार करने की तैयारी में है। यह कंपनी एनआर ग्रुप का हिस्सा है, जो साइकिल अगरबत्ती बनाती है। ये अगरबत्ती अब देश ही नहीं, बल्कि अमेरिका और यूरोप विभिन्न देशों में भी निर्यात की जाती है।

कंपनी का अनुमान है कि अगले दो-तीन वर्षों में निर्यात उसके कुल राजस्व का 60 फीसदी पहुंच जाएगा, जो अभी 50 फीसदी है। कंपनी अब पश्चिम एशिया और सुदूर पूर्व एशिया में विस्तार करना चाहती है। एयरोस्पेस क्षेत्र में बढ़ने के लिए कंपनी ने बंगलूरू में अपनी विस्तृत आरएंडडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) केंद्र स्थापित किया है।

कंपनी सैटकॉम और डाटालिंक सहित संचार के क्षेत्र में काम कर रही है। ये हवाई थर्मल प्रबंधन समाधान प्रदान करती है, जो मिसाइलों, ड्रोन, यूएवी, विमान, हेलिकॉप्टर, पनडुब्बियों और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों सहित विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर शीतलन प्रणालियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस वक्त रंगसन का अनुबंध डीआरडीओ, भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना और इसरो के साथ कई वैश्विक एयरोस्पेस कंपनियों के साथ है।

100 दिव्यांग बालिकाओं के लिए स्कूल चला रही कंपनी

किसी कंपनी में सीएसआर अब आया है। साइकिल अगरबत्ती कंपनी की ओर से 100 दिव्यांग बालिकाओं का स्कूल चलाया जा रहा है। अपने कर्मचारी के मेधावी छात्रों की पढ़ाई का खर्च भी कंपनी उठाती है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री कोष में एक करोड़ से अधिक की मदद की थी। अब कंपनी की ओर से ऑनलाइन पूजन सामग्री उपलब्ध कराने पर अधिक जोर है। एस्ट्रो पूजा डॉटकॉम के नाम से कंपनी पूरे विश्व में काम कर रही है।

एक हजार से शुरू स्टार्टअप अब करोड़ों का है टर्नओवर

75 साल पहले पत्नी के गहने व बचत के रुपयों से स्टार्टअप शुरू करने वाले एन रंगा ने अगरबत्ती का काम शुरू करते वक्त यह नहीं सोचा होगा कि उनकी कंपनी देश-विदेश में परचम लहराएगी। एन रंगा ने साइकिल अगरबत्ती को ही अपना कारोबार बना दिया। एक हजार रुपये से शुरू हुई कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ पहुंच चुका है।

  • कंपनी के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में बताया, एनआर ग्रुप में छह कंपनियां हैं। हमारे पास 500 से अधिक सुगंधों का पोर्टफोलियो है। एन रंगा राव एंड संस एक्सपोर्ट्स एनआर समूह की कंपनियों का निर्यात विभाग है, जो 50 से अधिक देशों में अपने उत्पादों की आउटसोर्सिंग का काम संभालता है।
  • कंपनी की निष्कर्षण सुविधा मैसूर के पास स्थित है, जहां सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले रजनीगंधा फूल की खेती की जाती है।