व्यापार : अमेरिकी टैरिफ में रहात के कारण जून में चीन के निर्यात में वृद्धि हुई। इससे कंपनियों और उपभोक्ताओं की ओर से ऑर्डरों में भारी बढ़ोतरी हुई। निर्यात में पिछले साल की तुलना में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं मई में इसमें 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। सोमवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार आयात में भी सुधार हुआ। इस साल में पहली बार आयत में 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

अमेरिका के निर्यात में  हुई गिरावट 

बात करें अमेरिका की तो, इसके निर्यात में 16 प्रतिशत की गिरावट आई। हालांकि यह मई में देखी गई 34.5 प्रतिशत की गिरावट से कम थी। 

अमेरिका ने चीन पर लगाया 245% टैरिफ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 245% तक का टैरिफ लगाने का फैसला किया था। इसके बदले में चीन ने भी अमेरिका पर अधिक टैरिफ लगाने का फैसला किया था। इसके बाद दोनों पक्ष बातचीत करने पर सहमत हुए। हालांकि दोनों पक्षों के बीच प्रारंभिक बातचीत में अभी तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है। 

12 अगस्त तक टली टैरिफ की समयसीम

इस बीच, ट्रम्प प्रशासन ने चीन से आयात पर टैरिफ में 35% की वृद्धि कर दी है। साथ ही वाशिंगटन और बीजिंग ने  फिलहाल उच्च टैरिफ की समयसीमा को 12 अगस्त तक टालने का फैसला किया है। व्यापार में सुधार से अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। चीनी सरकार मंगलवार को ये आँकड़े जारी करेगी।