भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था की भीड़
आगरा : सावन का पहला सोमवार आज है। रविवार को ऐतिहासिक राजेश्वर महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन हुआ। उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भगवान शिवजी का 21 लीटर दूध के साथ पंचामृत से अभिषेक कर किया। मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बम-बम भोले के जयघोष के साथ श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीसीपी सिटी सोनम कुमार, एसीपी सदर हेमंत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जाम की समस्या से बचने के लिए राजपुर चुंगी से रूट डायवर्ट किया गया था। उधर, रात 12 बजते ही कांवड़ियों ने अभिषेक शुरू कर दिया।
सावन के पहले सोमवार पर राजेश्वर मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को शाम 5 बजे मेले के उद्घाटन के बाद भगवान गणेश, शिवजी और माता पार्वती का भव्य डोला निकाला गया। सबसे आगे गणेशजी की प्रतिमा विराजमान रही, पीछे भगवान शिव और माता पार्वती का डोला रहा। डोले को देखने के लिए शमसाबाद मार्ग पर श्रद्धालु उमड़ पड़े।
डोला मंदिर से निकलने के बाद राजपुर चुंगी गोल चक्कर तक पहुंचा। इसके बाद वापस मंदिर लाया गया। भक्तों ने जगह-जगह आरती और फूल वर्षा की। समापन पर आरती की गई। इस दाैरान बारिश में लोग झूम रहे थे। उद्घाटन पर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पीएल शर्मा, अनिल रावत, डीके वशिष्ठ, राधेश्याम तिवारी, सुशील गोस्वामी, सत्यप्रकाश गोस्वामी, रूपेश शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।
रात 12:05 बजे से खुल गए मंदिर के कपाट
मंदिर के शास्त्री राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि शिव भक्तों के लिए मंदिर के कपाट रविवार रात 12:05 बजे से खोल दिए गए। ये कपाट सोमवार रात्रि तक निरंतर खुले रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन और पूजन कर सकें। सोमवार शाम को संध्या आरती का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के उमड़ने की संभावना है।
मेले में खरीदारी के लिए उमड़ी महिलाएं
सावन के पहले सोमवार को राजेश्वर महादेव मंदिर मेले का आयोजन किया जाता है। रविवार को मेले का विधिवित शुभारंभ किया गया। शमसाबाद मार्ग की नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई कराई गई। मार्ग के दोनों तरफ दुकानें लगाई गई और खाली प्लॉट पर झूले लगाए गए। शाम को मेले के उद्घाटन के बाद महिलाएं अपने बच्चों के संग मेला देखने पहुंचे। मेला घूमकर लोगों ने आनंद उठाया। इस दौरान बच्चों ने झूलों का आनंद लिया और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। सबसे ज्यादा भीड़ कॉस्मेटिक और सजावट के सामान की स्टॉल पर रही। महिलाएं और किशोरयां शृंगार के सामान की खरीदारी करती हुई दिखाई दी। सोमवार को भी मेले में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है।
सीसीटीवी कैमरों से पुलिस करती रही निगरानी
मंदिर और मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। शाम को डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी सदर हेमंत कुमार पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया उधर मार्ग पर डायवर्जन भी किया गया है। राजपुर चुंगी और एकता चाैकी जाने वाले रास्ते से वाहनों को आगे नहीं आने दिया गया। नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए 80 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। राजेश्वर मंदिर की तरफ से भी 50 वाॅलंटियर लगाए गए हैं, जो भक्तों की सहायता और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।