तेजस्वी के सूत्र को मूत्र समझने वाले बयान पर विवाद, बीजेपी का आरोप अशिक्षित और गैरजिम्मेदार

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार मतदाता सूची में अवैध प्रवासियों की संभावित मौजदूगी पर एक पत्रकार के सवाल के जवाब में हम इसतरह के सूत्र को मूत्र समझते हैं कहकर विवाद पैदा कर दिया है। तेजस्वी मतदाता सत्यापन और मतदाता सूची से नामों के संभावित विलोपन को लेकर चिंता जता रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग स्वयं सामने आने के बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट कर रहा है, ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके। उन्होंने इन सूत्रों को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा करने वाले सूत्रों के समान बताकर कहा कि वे दुर्गंध फैलाने वाले अपशिष्ट पदार्थ के समान हैं।
तेजस्वी की इस विवादित टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेता संजय जायसवाल ने तेजस्वी को अशिक्षित और गैरजिम्मेदार बताकर माफी मांगने और घर में जो सिखाया जाता है, उससे आगे न बोलने की शपथ लेने का आग्रह किया है। बीजेपी नेता जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी की समस्या यह है कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं और जो उनके घर के लोग रटा देते हैं, बस उनता ही वे बोलते हैं।
दरअसल चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दावा किया कि बिहार में मतदाता सूची की चल रही गहन समीक्षा के लिए घर-घर जाकर किए गए दौरे के दौरान नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार से बड़ी संख्या में लोग मिले हैं।