व्यापार : घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स बनाने वाली कंपनी एम्बर ग्रुप ने इस्राइल की कंपनी यूनिट्रोनिक्स में बड़ा हिस्सा खरीदेने वाली है। यह 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑल-कैश डील में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। एम्बर ग्रुप की सहायक कंपनी आईएलजेआईएन इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने इसके लिए एक निश्चित समझौता किया है। इस समझौते के तहत आईएलजेआईएन, यूनिट्रोनिक्स की करीब 40.24% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी एनआईएस 27.75 प्रति शेयर के हिसाब से 56.24 लाख शेयर खरीदेगी। यह सौदा कुल मिलाकर एनआईएस 156.08 मिलियन यानी करीब 403.78 करोड़ रुपये का होगा। इस समझौते के बाद यूनिट्रोनिक्स के संयुक्त अध्यक्ष हैम शानी के साथ ILJIN के पास यूनिट्रोनिक्स में लगभग 45.13 प्रतिशत नियंत्रण हिस्सेदारी होगी।