मारुति एरिना के सभी मॉडल्स पर आकर्षक छूट
नई दिल्ली । मारुति सुजुकी एरिना डीलर्स मई 2025 में लगभग सभी मॉडल्स पर आकर्षक छूट दे रहे हैं। एमपीवी एर्टिगा को छोड़कर बाकी सभी कारों पर कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और स्क्रैपेज स्कीम जैसी ऑफर्स शामिल हैं।
इससे ग्राहकों को नई कार खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। मारुति वैगन आर के एएमटी वेरिएंट्स पर 68,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर 63,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसी तरह सेलेरियो पर भी एएमटी वेरिएंट्स के लिए 68,000 रुपये और अन्य वेरिएंट्स पर 63,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है। सेलेरियो अब छह एयरबैग्स के साथ आती है, जिससे इसकी सुरक्षा क्षमता भी बढ़ गई है। भारत की सबसे किफायती कार मारुति ऑल्टो के10 भी इस महीने छूट में शामिल है। इसके एएमटी वेरिएंट्स पर 68,000 रुपये और मैनुअल तथा सीएनजी वेरिएंट्स पर 63,000 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
वहीं एस-प्रेसो पर एएमटी वेरिएंट्स के लिए 63,000 रुपये तक की छूट है। स्विफ्ट के नए जनरेशन मॉडल पर एएमटी वेरिएंट्स के लिए 53,000 रुपये और मैनुअल व सीएनजी पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। टॉप वेरिएंट्स में ब्रेज़ा के झेडएक्सआई और झेडएक्सआई प्लस पर 35,000 रुपये तक का फायदा है, जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। अन्य वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।