शराब घोटाला: राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह की पेशी

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत अन्य दूसरे आरोपी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए. स्पेशल जज दिग्विनय सिंह ने इस मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को करने का आदेश दिया है.
दरअसल, आज सुनवाई के दौरान मामले के सभी 40 आरोपी कोर्ट में पेश हुए. वहीं, इस मामले में आरोपी शरद चंद्र रेड्डी और राघव मगुंटा को कोर्ट पहले ही सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे चुका है. आज सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से पेश वकील ने कहा कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपियों को दस्तावेज देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है, जिस पर 28 अगस्त को सुनवाई होनी है. इसलिए सुनवाई की अगली तिथि 28 अगस्त के बाद नियत की जाए.
ईडी ने इस मांग का विरोध करते हुए कहा कि वो इस याचिका पर हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग करने के लिए अर्जी दाखिल करने वाले हैं. उसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को करने का आदेश दिया. बता दें कि 10 जुलाई 2024 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया था. 17 मई 2024 को ईडी ने सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल किया था जिसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया था.
ईडी ने 21 मार्च 2024 को देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. 10 मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून 2024 तक की अंतरिम जमानत दी थी जिसके बाद केजरीवाल ने 2 जून 2024 को सरेंडर किया था. केजरीवाल को 26 जून 2024 को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने 13 सितंबर 2024 को केजरीवाल को सीबीआई के मामले में नियमित जमानत दी थी. उसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 12 जुलाई 2024 को ईडी के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी.