BJP की किरकिरी: गोंडा जिलाध्यक्ष का महिला संग वायरल वीडियो, पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिलाध्यक्ष का एक आपत्तिजनक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीजेपी नेता एक महिला के साथ दिख रहे हैं. इसके आने के बाद प्रदेश बीजेपी ने एक्शन लेते हुए जिलाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
बता दें, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल की तरफ से जारी नोटिस में सात दिन के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है.
दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल बीजेपी कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमें से एक वीडियो में जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग के मुताबिक ये वीडियो 12 अप्रैल की रात 9 बजकर 39 मिनट का है.
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने दी सफाई
बता दें कि वीडिया वायरल होने पर जब विवाद छिड़ा तो बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर ने सफाई दी. उन्होंने इस बात को माना कि वीडियो में वह एक महिला कार्यकर्ता के साथ हैं. उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को एक महिला कार्यकर्ता भोपतपुर से गोंडा आई थी. स्टेशन से उसने फोन करके बताया कि उसकी तबीयत ठीक नही है. वह थोड़ी देर आराम करना चाहती है.
‘मैंने सिर्फ महिला कार्यकर्ता की मदद की’
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मदद करने के लिए वह खुद स्टेशन पहुंचे और अपनी गाड़ी से महिला को लेकर कार्यालय आए. इस दौरान सीढ़ियां चढ़ने पर जब महिला को चक्कर आया तो उन्होंने सिर्फ उसकी मदद की. अमर किशोर ने कहा कि इस फुटेज को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक साजिश के तहत वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.