नई दिल्ली।  केंद्र सरकार द्वारा देशवासियों के लिए कई स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनका देश में बड़ी संख्या में लोगों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। आप हम आपको केन्द्र सरकार की ईसीएचएस यानी एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे 1 अप्रैल 2003 को केन्द्र सरकार की ओर से शुरू किया गया था।

केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना को सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवार को उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। देश के 427 पॉलीक्लिक में ईसीएचएस कार्ड के तहत लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवार को इस योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। ये एक मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी होती है। इस योजना का लाभ भूतपूर्व सैनिक वन टाइम कंट्रीब्यूट करके उठा सकते हैं। इससे इन्हें बीमारी के समय आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।