नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में जिन बहनों ने अपना सिंदूर गंवाया है, उनके घरों में अभी मातम पसरा हुआ है, वो सारे आतंकवादी अभी पकड़े नहीं गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर भी अभी जारी है. इसके बाद भी पीएम मोदी लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ रैली में सिंदूर के सौदागर बन गए और फिल्म 'सिंदूर का सौदागर' रिलीज कर दी? इस फिल्म में मोदी जी ही हीरो, विलेन, कॉमेडियन सब हैं, लेकिन यह देश पहलगाम कभी नहीं भूलेगा और ना ही पीओके पर कब्जा और बलूचिस्तान को अलग करने का मौका गंवाने की बात भूलेगा.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि बहुत पहले एक फिल्म सौदागर आई थी, जिसमें हीरो दिलीप कुमार और राजकुमार थे. यह एक बड़ी चर्चित फिल्म थी. गुरुवार को एक फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें हीरो, विलेन और कॉमेडियन सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उस फिल्म का नाम 'सिंदूर के सौदागर' है. प्रधानमंत्री ने गुरुवार कहा कि उनके शरीर में सिंदूर दौड़ रहा है. पहलगाम में जिन बहनों के माथे का सिंदूर उजड़ा, उनके घरों में अभी भी मातम पसरा है और प्रधानमंत्री प्रचार में जुट गए हैं.

मोदी पूरे देश में अपनी फोटो छपवाने में व्यस्त: 

संजय सिंह ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भाजपा की केंद्र सरकार ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. फिर भी पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले खूंखार दरिंदे आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए. इसके बावजूद, नरेंद्र मोदी लाइट, कैमरा, एक्शन के साथ रैली में सिंदूर के सौदागर बन गए और फिल्म रिलीज कर दी? उन बहनों के घरों में मातम है और मोदी पूरे देश में अपनी फोटो छपवाने में व्यस्त हैं. क्या प्रधानमंत्री मोदी बताएंगे कि वह सेना में किस पद पर हैं? क्या वह कर्नल, ब्रिगेडियर या सेना के अध्यक्ष हैं? मोदी केवल मार्केटिंग में लगे हैं.

रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के साथ फोटो छपवाई:

संजय सिंह ने कहा कि शर्म की बात है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ. जिन आतंकवादियों ने पहलगाम में बहनों का सिंदूर उजाड़ा, वे अभी तक मारे नहीं गए. उससे पहले ही मोदी ने रेलवे के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के साथ अपनी फोटो छपवा ली और प्रचार शुरू कर दिया. आखिर प्रधानमंत्री को इतनी बेरहमी कहां से आती है? हर चीज में वोट का फायदा लेने की सोच उनके मन में कहां से आती है? पहलगाम में 26 लोग मारे गए. सर्वदलीय बैठक में सारे दल मौजूद थे, लेकिन मोदी उस बैठक को छोड़कर बिहार की चुनावी रैली को संबोधित करने चले गए.

संजय सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई दूसरी सर्वदलीय बैठक में भी मोदी मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मोदी ने सारी सीमाएं पार कर दीं, जब उन्होंने चुनावी रैली में कहा कि उनके शरीर में गर्म सिंदूर दौड़ रहा है. अभी ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ और वो खूंखार आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए, पूरे देश प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांग रहा है कि आतंकवादी कहां हैं?

पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया: 

संजय सिंह ने कहा कि मोदी दावा करते हैं कि भारतीय सेना ने बहादुरी से नौ कैंप उजाड़े, 100 से ज्यादा आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को मारा और पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन जब पीओके पर कब्जा करने और बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान से बलूचिस्तान को अलग करने का मौका था, तब मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर सीजफायर घोषित कर दिया और लड़ाई रोक दी. ट्रंप ने पांच बार दावा किया कि उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान की लड़ाई रुकवा दी. क्या मोदी ने ट्रंप के कहने पर यह फैसला लिया?

भारत के स्वाभिमान, सम्मान और संप्रभुता का फैसला:

संजय सिंह ने कहा कि क्या भारत के स्वाभिमान, सम्मान और संप्रभुता का फैसला अब अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप करेगा? क्या भारतीय सेना के भविष्य का फैसला ट्रंप करेंगे? संजय सिंह ने कहा कि ट्रंप का दावा है कि उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी दी, लेकिन भारत, जहां 144 करोड़ उपभोक्ता रहते हैं, दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, उसे ऐसी धमकियों से डरना चाहिए? उन्होंने नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा कि उन्होंने इन सवालों का कोई जवाब क्यों नहीं दिया?.